पंचगनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री ब्रह्मऋषि रामकृष्ण आनंद महाराज ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन अशुभ मुहूर्त में हुआ। इसी कारण देश में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कृषि कानून को किसान विरोधी बताते हुए सरकार से वापस लेने की मांग की।
भाजपा की सरकार न बनने पर गिरा दी जाती है दूसरी सरकार
रामकृष्ण आनंद महाराज सोमवार को सम्राट पैलेस स्थित राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचे थे। वहां पत्रकार वार्ता में उन्होंने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि मोदी सरकार में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। जिस राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बनती, उस सरकार को किसी न किसी तरीके से गिरा दिया जाता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि देश में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के फैसले चलते हैं। रातों-रात कोई भी नियम बनाकर जनता पर थोप दिया जाता है। यहां तक कि इसके लिए मोदी सरकार अपने मंत्रिमंडल से भी विचार-विमर्श नहीं करती।
यह भी पढ़ें: फाल्गुन माह में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहार, जानिए महत्वपूर्ण तिथि और शुभ मुहूर्त
राम कृष्ण आनंद जी महाराज ने कहा कि देव उठान एकादशी से पहले अशुभ मुहूर्त में रामजन्मभूमि का पूजन किया गया। उन्होंने कहा कि भूमि के पूजन में देश के किसी भी शंकराचार्य को नहीं बुलाया गया।