अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 13 साल पुराने एक मामले को लेकर चर्चा में आ गई हैं। मुंबई की एक अदालत ने उनके खिलाफ दोबारा जमानती वारंट जारी किया है। यह मामला अभिनेता सैफ अली खान से जुड़ा हुआ है।यह घटना साल 2012 की है, जब सैफ पर एक (एनआरआई) बिजनेसमैन के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था।

घटना के समय मलाइका सैफ के करीबी दोस्तों में से एक के तौर पर उनके साथ मौजूद थीं।हालांकि, कोर्ट की ओर से गवाह के तौर पर समन भेजे जाने के बावजूद मलाइका अब तक अदालत

में पेश नहीं हुईं। लगातार अनुपस्थित रहने के चलते कोर्ट ने उनके खिलाफ यह जमानती वारंट जारी किया है।अब सभी की नजर इस बात पर है कि मलाइका अदालत में कब पेश होती हैं और यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है। अभिनेता सैफ अली खान 22 फरवरी, 2012 को अपनी पत्नी करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और कुछ अन्य दोस्तों के साथ मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में डिनर के लिए पहुंचे थे।

डिनर के दौरान वहां मौजूद बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा ने सैफ और उनके दोस्तों की तेज आवाज और शोर-शराबे पर आपत्ति जताई।इसी बात को लेकर सैफ और इकबाल के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में झगड़े में बदल गई। आरोप है कि सैफ ने न सिर्फ इकबाल को धमकी दी, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की थी। इसी मामले में मलाइका एक अहम गवाह हैं, जो उस वक्त मौके पर मौजूद थीं।