अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एक ब्रांच मैनेजर ने सरयू नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना गोरखपुर–अयोध्या हाईवे पर स्थित सरयू पुल की है। पुलिस ने देर शाम शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मृतक की पहचान रामबाबू सोनी (39 वर्ष) के रूप में हुई है। वह गोंडा जिले के मनकापुर क्षेत्र के जवाहर नगर के रहने वाले थे और वर्तमान में बहराइच जिले में SBI की एक शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात थे।
मां से आखिरी बात, पत्नी को भेजी लोकेशन
पुलिस और परिजनों के अनुसार, रामबाबू सोनी लंबे समय से मानसिक तनाव और डिप्रेशन में थे। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे वह सरयू पुल पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपनी मां से फोन पर बात की। इसके बाद मोबाइल से पत्नी को अपनी आखिरी लोकेशन भेजी और फोन स्विच ऑफ कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसके कुछ ही देर बाद वह पीठ पर बैग लादे सरयू नदी में कूद गए। दिन का समय होने के कारण पुल पर मौजूद लोगों ने घटना देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
गोताखोरों ने चलाया सर्च ऑपरेशन
सूचना मिलते ही कोतवाली अयोध्या पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। कई घंटे की तलाश के बाद शाम करीब 8 बजे शव को नदी से बाहर निकाला गया। शव के साथ उनका बैग भी मिला, जिसमें मोबाइल फोन, दवाइयां और कुछ कागजात थे। इन्हीं दस्तावेजों से उनकी पहचान की पुष्टि हुई।
दवा लेने की बात कहकर घर से निकले थे
कोतवाली अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह के मुताबिक, रामबाबू सोनी 31 दिसंबर को बैंक नहीं गए थे। वह सुबह घर से दवा लेने की बात कहकर निकले थे। परिजनों से उनकी आखिरी बातचीत दोपहर में हुई थी, इसके बाद फोन बंद हो गया। मृतक के छोटे भाई ओम बाबू ने बताया कि रामबाबू लंबे समय से सिरदर्द की समस्या से जूझ रहे थे और नियमित दवाइयां लेते थे। बुधवार को भी वह इसी वजह से घर से निकले थे।
परिवार में पसरा मातम
रामबाबू सोनी की शादी वर्ष 2011 में सिद्धार्थनगर जिले के बांसी की रहने वाली ऐश्वर्या लक्ष्मी से हुई थी। उनकी पत्नी गृहिणी हैं और दंपती की दो बेटियां हैं—13 वर्षीय ओजस्वी और 10 वर्षीय अन्वी। महज 15 दिन पहले ही उन्होंने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया था। उनके पिता का निधन वर्ष 2001 में हो चुका है।
हाल ही में हुआ था बहराइच तबादला
परिजनों के अनुसार, रामबाबू सोनी पहले असम में SBI में फील्ड अफसर के पद पर कार्यरत थे। बाद में उनका ट्रांसफर उत्तर प्रदेश हुआ। यूपी में वह पहले बस्ती में आरबीओ के पद पर तैनात रहे। करीब 25 दिन पहले ही उनका तबादला बहराइच किया गया था, जहां वह ब्रांच मैनेजर के रूप में कार्य कर रहे थे।
दो एंगल पर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बैग में मिली दवाइयों के आधार पर पुलिस स्वास्थ्य और मानसिक तनाव के एंगल से जांच कर रही है। इसके अलावा किसी पारिवारिक या व्यक्तिगत विवाद की भी जांच की जा रही है, हालांकि अभी तक ऐसा कोई संकेत सामने नहीं आया है।
पुलिस ने मोबाइल फोन को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है, ताकि आत्महत्या से पहले की कॉल डिटेल और संदेशों की जानकारी जुटाई जा सके। फिलहाल पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine