अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कोशांबी में शाइस्ता की तलाश में छापेमारी की गई है. शाइस्ता अपने शौहर अतीक अहमद और बेटे असद के जनाजे पर भी नहीं पहुंची. इस बीच एसआईटी(SIT) को एक बड़ी सफलता मिली है. सूत्रों के अनुसार SIT को अतीक के ससुर का आईडी कार्ड और फोन नम्बर वाली डायरी मिली है. सूत्रों के अनुसार ये इनपुट भी मिला है कि कई ऐसे अलग अलग सरकारी महकमे में लोग हैं जो अतीक की पत्नी शाहिस्ता की मदद कर रहे हैं.
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज कर दी गई है. वकील से संपर्क के इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने दिल्ली और लखनऊ में भी छापेमारी की है. जांच एजेंसियों को इनपुट मिला है कि शाइस्ता ने दिल्ली के किसी वकील से संपर्क किया है. दिल्ली में पुलिस ने करोलबाग और जामिया नगर में कुछ लोगों से पूछताछ की है. हालांकि शाइस्ता परवीन पुलिस की पकड़ में नहीं आई लेकिन पुलिस को कुछ लीड जरूर मिली है. सूत्रो के मुताबिक जांच एजेंसियों को अंदेशा है कि शाइस्ता दिल्ली में भी हो सकती है. दिल्ली के अलावा एक टीम लखनऊ में भी डेरा डाले हुए है. सूत्रों के मुताबिक़ शाइस्ता के लखनऊ में राजनीतिक दल के किसी नेता के संपर्क में आने की सूचना है. पुलिस अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा नूरी की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: क्या 10 साल बाद मिल पाएगा जिया को न्याय? अदालत आज सुनाएगी फैसला
उधर, शाइस्ता परवीन के यहां काम करने वाली नौकरानी से भी पूछताछ हुई है. घटना के बाद से नौकरानी अपने घर से फरार हो गई थी.घर लौटने पर नौकरानी से पूछताछ की गई है. यह नौकरानी शाहिस्ता के साथ बाजारों में और तमाम जगहों पर जाती थी. फिलहाल शाइस्ता परवीन अभी भी पुलिस को चकमा दे रही है. पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.