उत्तर प्रदेश के DGP देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा, ‘अतीक अहमद UP पुलिस के लिए केवल एक अपराधी है. वह एक इंटर स्टेट गिरोह का सरगना है. पुलिस जब चाहे किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है. मगर उसका समय रणनीति के हिसाब से तय किया जाता है.’
अतीक अहमद की गाड़ी पलटने के सवाल पर DGP चौहान ने कहा, ‘यूपी पुलिस के पास एक मॉर्डन फ्लीट है. हमारी गाड़ियां नहीं पलटतीं. केवल अपराधी पलटता है.’ उन्होंने कहा, ‘आदालत के आदेश का पालन करने के लिए पुलिस गुजरात से अतीक अहमद को यूपी लाने गई है. उसको कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. जेलों के भीतर बंद अपराधियों को जब लगता है कि उनका खेल खत्म हो गया तो वे डरने लगते हैं.’
यह भी पढ़ें: जवानों के सिर कटते थे तो कांग्रेस उफ नहीं करती थी, पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक किया, बोले अमित शाह
माफिया अतीक अहमद के बारे में बात करते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने कहा, ‘हमारे रिकॉर्ड में अपराधी का एक गैंग होता है और उसका पंजीकरण होता है. हम अपराधी को अपराधी के तौर पर देखते हैं. हमारे लिए वह बस एक गैंग का प्रमुख है. यूपी पुलिस जब जिसको चाहे अरेस्ट कर सकती है, कानून के कठघरे में खड़ा कर सकती है. किसको कब और कैसे गिरफ्तार करना है वह हमारी रणनीति का हिस्सा है.’ UP के DGP चौहान ने कहा, ‘जेल में बनने वाले कई षड्यंत्र हम विफल कर देते हैं और कई बार हम उसे जाहिर नहीं करते.’ एनकाउंटर के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा, ‘पुलिस के ऊपर अगर कोई गोली चलाएगा तो हमारी ट्रेनिंग है कि गोली का जवाब हम गोली से ही देते हैं.’ DGP डीएस चौहान ने कहा कि यूपी पुलिस की नींव मजबूत है.