वाराणसी में मौजूद ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो चुका है. लेकिन अभी इसकी रिपोर्ट अदाल में नहीं सौंपी जा सकी है. इससे पहले दावा किया जा रहा है कि मस्जिद में शिवलिंग मिला है. अदालत ने उस एरिए को सील कर दिया है जहां शिवलिंग मिलने की बात की जा रही है. इसके बाद इस मामले पर AIMIM चीफ असदउद्दीन ओवैसी का बयान आया है. बताया जाता है कि ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिला है.
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सर्वे को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि “अगर इतिहास की बात करना है तो बात निकली है तो दूर तलक जाएगी. बेरोजगारी, महंगाई, वगैरह के जिम्मेदार औरंगजेब ही हैं. प्रधानमंत्री मोदी नहीं, औरंगजेब ही हैं.” उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि “मस्जिद कमिटी ने बताया की वो शिव लिंग नहीं, फ़व्वारा था. अगर शिव लिंग मिला था तो कोर्ट के कमिश्नर को ये बात बतानी चाहिए थी.”
राहुल गांधी ने ऐसा क्या बोल दिया कि शशि थरूर को करना पड़ा बचाव, जानें पूरा मामला
इससे पहले, ओवैसी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में 1991 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अनदेखी की गई है.
ख्याल रहे कि ज्ञानवापी मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. ज्ञानवापी मस्जिद कमेटी ने मस्जिद में सर्वे को रोकने के लिए अर्जी दी है. अंजुमन इंतजामिया ने अपनी अर्जी में कहा है कि मस्जिद में सर्वे का आदेश प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ है.