भारतीय सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युपी के युवाओं के लिए खुशखबरी है. अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल joinindianarmy.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर, ट्रेड्समैन आठवीं और 10वीं पास पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 17 अप्रैल को किया जाएगा.
यूपी के इन जिलों में निकली भर्ती
उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ, आगरा, बरेली, मेरठ और अमेठी एआरओ ने अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आवेदन मांगे हैं. अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आवेदन पूरी तरह फ्री है. बस सेना के भर्ती पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर देना है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है.
किस एआरओ में कौन कौन से जिले आते हैं-
एआरओ वाराणसी- आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर और वाराणसी.
एआरओ अमेठी- अंबेडकर नगर, अमेठी, बस्ती, अयोध्या, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, राजबरेली, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर.
एआरओ बरेली- बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रूखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मानी हार, बोले- ‘मोदी सरकार से अकेले नहीं लड़ सकती कांग्रेस’
एआरओ आगरा- आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, कासगंज, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, जलौन, इटावा और ललितपुर.
एआरओ मेरठ- सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुराबादा, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़.