‘चमत्कारी’ कहें या ‘अंधविश्वास फैलाने वाला बाबा’ बोलें, ये सवाल विवादों में फंसे बागेश्वर बाबा उर्फ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को लेकर लगातार इन सवालों का सामना करना पड़ा रहा है। नतीजन उन्हें इस बात का सबूत कैमरे के सामने बैठकर देना पड़ रहा है। खैर सच में वो ‘चमत्कारी’ हैं या ‘अंधविश्वास’ फैला रहे हैं, ये तय करने का काम हम आप पर और देश की एजेंसियों के भरोसे छोड़ देते हैं। फिलहाल हम बात बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) को खुद को साबित करने के लिए मिले एक और चैलेंज की कर रहे हैं।
बागेश्वर बाबा उर्फ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को छत्तीसगढ़ के एक मंत्री ने खुला चैलेंज दिया है। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने राज्य में धर्मांतरण होने का सबूत पेश करने की चुनौती दी है। कवासी लखमा ने कहा है कि राज्य में धर्मांतरण के मामले नहीं बढ़ रहे हैं, अगर वे इसे साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। इतना ही नहीं, मंत्री कवासी लखमा ने आगे कहा, ‘अगर ऐसा नहीं होता तो उन्हें पंडिताई छोड़नी होगी।’
आरोपों पर धीरेंद्र शास्त्री का जवाब
उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लगातार अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसके बाद से वो विवादों में फंसे हुए हैं। हालांकि बागेश्वर बाबा ने रिपब्लिक भारत से खास बातचीत में अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हम पूछना चाहते हैं कि दूसरे धर्मों के लोग भी अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं, तो हम अगर ऐसा कर रहें तो हम पर ही हमला क्यों होता है?
धीरेंद्र शास्त्री ने ‘चमत्कारों’ को बागेश्वर धाम सरकार की कृपा बताते हुए कहा, ‘हम कोई फेस रीडिंग नहीं करते। हम धाम में आने वाले लोगों के परेशानियों का हल ‘हनुमान जी’ से पूछकर उन्हें बताते हैं। हम एक साधारण भगवान के भक्त हैं। हम कोई दावा नहीं करते हैं, हमें बस अपने ईष्ट से आभास मिलता है, उस पर काम करते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि,
ये दरबार प्राचीन भारत की परंपरा रही है। ऐसे दरबार हमारे गुरू और उनके भी गुरू लगाते थे। उड़ीसा में भी ऐसे दरबार लगते रहे। हम बस उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। मिशनरी करोड़ों रुपए खर्च करके लोगों का धर्मांतरण करवाती हैं, लेकिन हमने उनके प्लान को फेल कर दिया, तो वे लोग साजिश रच रहे हैं और बागेश्वर धाम सरकार की महिमा पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि इन लोगों को डर है कि ये आदमी 5 साल में हमारा खेल बिगाड़ दे रहा है।
यह भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए कैलाश विजयवर्गीय, बोले- दरगाह पर क्यों नहीं उठाते सवाल
बाबा रामदेव ने किया बागेश्वर बाबा का समर्थन
उधर, शुक्रवार को रायपुर में मीडिया ट्रायल के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लोगों को समर्थन मिलने लगा है। आरोपों की बौछार के बीच कई लोग अब बागेश्वर बाबा के समर्थन में भी उतर आए हैं। यहां तक कि योग गुरु बाबा रामदेव ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है।