जबरन सेवानिवृत किए गए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी को पत्र लिखकर अपनी सेवानिवृति के बाद पारम्परिक विदाई तथा फेयरवेल डिनर की मांग की है।
अमिताभ ठाकुर ने रखी नई शर्त
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपनी सेवा में शुरू से उत्तर प्रदेश के प्रत्येक आईपीएस अफसर की सेवानिवृति के तत्काल बाद लखनऊ स्थित पुलिस अफसर मेस में फेयरवेल डिनर दिए जाते देखा है। कुछ पुलिस महानिदेशक ने बहुत लाव-लश्कर एवं भारी शानो-शौकत के साथ सेरेमोनियल परेड सहित कई प्रकार से अपनी स्वयं की विदाई की है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वे भी आईपीएस सेवा के सदस्य थे, अतः यह उनका अधिकार तथा पुलिस महानिदेशक कार्यालय का कर्तव्य है कि वे उन्हें भी इस प्रकार की विदाई दें। उन्होंने कहा कि अब तक इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं हुई है, अतः वे स्वयं ही फेयरवेल डिनर के जरिये पारम्परिक विदाई देने का अनुरोध कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों दागी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की दिशा में सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर सहित तीन अफसरों को उनका सेवाकाल पूरा होने से पूर्व ही अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: घर की छत पर सो रहे पति-पत्नी पर बदमाशों ने बोला हमला…और फिर
गृह मंत्रालय ने तीनों आइपीएस अधिकारियों को लोकहित में सेवाकाल पूरा होने से पहले अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने का निर्णय किया। इसके बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने तीनों अधिकारियों के विरुद्ध किए गए निर्णय का आदेश जारी किया था। यह पहला मौका है जब उत्तर प्रदेश में एक साथ तीन आइपीएस अधिकारियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई की गई है।