उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. समाजवादी पार्टी से एमएलसी चुनाव के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम तय हो गया है. वहीं, उन्होंने पर्चा भी खरीद लिया है. जबकि यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य 7 जून को नामांकन कर सकते हैं. बता दें कि इसी 6 जुलाई को यूपी विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, जिसके लिए 20 जून को चुनाव होना है.

स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा सपा की तरफ से सोबरन सिंह यादव का भी विधान परिषद में जाना लगभग तय माना जा रहा है. मैनपुरी की कहरल सीट से कई बार विधायक चुने गए यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए अपनी सीट छोड़ी थी.अब सपा उनको विधान परिषद भेजकर उनका धन्यवाद करना चाहती है. जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी कुल 4 लोगों को विधान परिषद भेज सकती है. इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा से अरविंद राजभर विधान परिषद जा सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, भाजपा यूपी विधान परिषद चुनाव में सीटों प्रत्याशी उतारेगी. वह अब तक 7 सीटों पर नाम फाइनल कर चुकी है, वहीं दो नामों पर मंथन जारी है. भाजपा एक दो दिन में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है.
9 जून है नामांकन की आखिरी तारीख
यूपी विधान परिषद की 13 सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 9 जून है. इसके बाद 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, तो 13 जून तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. वहीं, 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. जबकि इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना की जाएगी.
Shot Perfume के विज्ञापन के कंटेंट में ऐसा क्या था ? जिसपर हो गया बवाल
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने डॉ. धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों और विधायकों के साथ सपा का दामन थामा था. इसके बाद अखिलेश यादव उनको कुशीनगर की फाजिल नगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया था. हालांकि मौर्य को भाजपा के युवा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने हरा दिया था. स्वामी प्रसाद मौर्य को 26 हजार वोटों से हार मिली थी. वैसे उन्होंने भाजपा छोड़ते हुए कहा था कि वह नेवला हैं और प्रदेश में आरएसएस और बीजेपी नाम के सांप को खत्म करके ही दम लेंगे.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine