कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतर चुके किसानों के मुद्दे को उठाकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार को निशाना बनाया है। दरअसल, किसान दिवस के मौके पर अखिलेश यादव ने किसानों की मौजूदा स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश के इतिहास में एक ऐसा ‘किसान दिवस’ आया है जब देश का कृषक उत्सव मनाने की जगह सड़कों पर संघर्ष करने को मजबूर है। इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया।
अखिलेश ने ट्वीट कर बीजेपी से की ये अपील
अखिलेश ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन की तरफ इशारा किया और चरण सिंह की जयंती पर मनाए जाने वाले ‘किसान दिवस’ का जिक्र करते हुए ट्वीट में कहा कि आज बीजेपी के राज में देश के इतिहास में एक ऐसा ‘किसान दिवस’ आया है, जब उत्सव के स्थान पर देश का किसान सड़कों पर संघर्ष करने पर मजबूर है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘किसान दिवस’ हैशटैग से हिंदी में किए गए ट्वीट में कहा कि बीजेपी किसानों का अपमान करना छोड़े क्योंकि ‘देश का किसान, भारत का है मान’।
इसके पहले अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश की सत्र्रुध योगी सरकार को निशाना बनाया था। अखिलेश यादव ने कहा था कि रामपुर के स्वार क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता पर एसिड अटैक की घटना की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि बहराइच के काजीपुरा मोहल्ला में कोचिंग से लौट रही छात्रा पर भी एसिड से हमला हुआ, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई है।
यह भी पढ़ें: चीन के साथ जारी तनाव के बीच LAC पहुंचे सेना प्रमुख, की सैन्य तैयारियों की समीक्षा
उन्होंने कहा था कि आगरा के शमसाबाद क्षेत्र की बड़ा गांव निवासी एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद हुआ है। कन्नौज में तमंचा दिखाकर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। अलीगढ़ में दुष्कर्म के बाद पीड़िता को गोली मार दी गई। बीजेपी राज में तो अब पूजा स्थल और अस्पताल में भी महिलाएं अपमानित हो रही हैं।