उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में बिजली के मुद्दे पर राज्य बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए अपनी मांग रखी है. उन्होंने ट्वीट लिखा, “उप्र की बीजेपी सरकार अगर सच में बेकारी से जूझ रही जनता के साथ है तो उसे ‘कोरोना काल 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022’ तक के बकाया बिजली बिल माफ करने चाहिए. गरीबों की सरकार से ये खास अपेक्षा है क्योंकि उनकी कमाई नहीं हुई है. वरिष्ठ नागरिकों की भी क्योंकि ब्याज दर आधी रह गयी है.”
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा था, “बीजेपी ने चुनाव में कहा कि किसानों को अगले पांच साल बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा पर अब कह रहे हैं कि हर एक उपभोक्ता भुगतान करे, तभी आपूर्ति होगी. उसमें इस सरकार ने कोई बढ़ोत्तरी क्यों नहीं करी और जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा.”
गांधी को गाली देने वाले कालीचरण ने अब मुसलमानों पर उगला जहर, हिंदुओं को दिखाया डर
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजली की समस्या के संदर्भ में कहा था- “बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान जरूरी है. बिजली का उपभोग करने वाले हर उपभोक्ता की यह ज़िम्मेदारी है कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करें.”