आतंकी हिंसा और धर्मांध जिहादियों के दमघोटू फरमानों से परेशान आम कश्मीरी बीते करीब 33 साल से जिस सुबह का इंतजार कर रहा था, वह आ गई है। देश के अन्य हिस्सों की तरह कश्मीर में भी मल्टीप्लेक्स खुलने जा रहा है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज मंगलवार सुबह इसका उद्घाटन करेंगे।
पहले दिन अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा दिखाई जाएगी। यह सिर्फ मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन ही नहीं, कश्मीर में एक बार फिर सिनेमा के स्वर्णिम युग की शुरुआत भी है। इसे महज संयोग ही कहा जाएगा कि कश्मीर के इस पहले मल्टीप्लेक्स के उद्घाटन से एक दिन पहले गत रविवार को आतंकियों और प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के गढ़ रहे पुलवामा और शोपियां में मिशन यूथ के अंतर्गत दो बहुद्देश्यीय हाल भी कश्मीर के लोगों को समर्पित किए गए हैं। इन हाल में फिल्में दिखाने की सुविधा भी है।
प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शुरू होने जा रहा आइनाक्स मल्टीप्लेक्स बादामी बाग सैन्य छावनी क्षेत्र में ठीक उसी जगह बना है, जहां कभी 1965 में ब्राडवे सिनेमा हुआ करता था। ब्राडवे अब इतिहास हो चुका है और उसी इतिहास की नींव पर बदलते कश्मीर का एलान करता मल्टीप्लेक्स खड़ा हो चुका है। यह मल्टीप्लेक्स करीब दो साल में बनकर तैयार हुआ है।
मल्टीप्लेक्स के मालिक कश्मीरी हिंदू विकास धर हैं, जिन्होंने आतंकियों की धमकियों की परवाह किए बिना कश्मीर से पलायन नहीं किया बल्कि अपनी जड़ों से जुड़ कश्मीर में नयी सुबह के सूर्याेदय के लिए दिनरात काम किया। इस जगह पहले बना ब्राडवे सिनेमा भी विकास धर का ही था। विकास धर की कंपनी टक्साल हास्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने मार्च 2020 में मल्टीप्लेक्स के लिए आवेदन किया था और जून 2020 में प्रदेश सरकार ने इसकी अनुमति दे दी थी। विकास धर का परिवार कश्मीर के प्रभावशाली परिवारों में एक है। उनके पिता विजय धर श्रीनगर में स्थित डीपीएस स्कूल के संचालक हैं।
इसलिए पहले दिन दिखा रहे फिल्म लाल सिंह चड्ढा : विजय धर ने कहा कि पहले दिन हम फिल्म लाल सिंह चड्ढा दिखा रहे हैं। ऐसा इसलिए कि फिल्म के कई सीन कश्मीर में फिल्माए गए हैं। इसमें कई कलाकार कश्मीरी हैं। आम लोगों के लिए मल्टीप्लेक्स पहली अक्टूबर से खुलेगा, लेकिन अगले 10 दिन तक हम वादी के विभिन्न वर्गाें के लिए फिल्म के विशेष शो आयोजित कर रहें हैं, ताकि वह आएं और देखें कि यहां क्या बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि मल्टीप्लेक्स में काम करने वाले शत प्रतिशत स्थानीय लोग हैं।
आधुनिक कला का संगम : यह मल्टीप्लेक्स कश्मीरी की परंपरागत और आधुनिक कला का संगम है। इसकी लाबी में र्सींलग में लकड़ी का खूबसूरत काम हुआ है। इसमें फूडकोर्ट और बच्चों व बुजुर्गों के मनोरंजन के कई साधन हैं। सिनेमाहाल में डाल्वी एटम डिजिटल साउंड सिस्टम लगाया गया है। मल्टीप्लेक्स में तीन सिनेमाहाल की सुविधा है।
कश्मीर आने वाले पर्यटक भी सिनेमा का ले सकेंगे मजा : कश्मीर के मशहूर रंगकर्मी और फिल्म निदेशक मुश्ताक अली खान ने कहा कि पहले पुलवामा और शोपियां में दो मल्टीपर्पज हाल शुरू हुए, जिनमें फिल्म दिखाने की भी सुविधा है। स्थानीय युवाओं ने रविवार को इनका खूब आनंद लिया। अब मल्टीप्लेक्स खुलने जा रहा है। यह कश्मीर में बालीवुड की वापसी नहीं कश्मीर में सिनेमा के स्वर्णिम दौर की शुरुआत है। कश्मीर आने वाले पर्यटक भी सिनेमा का मजा ले सकेंगे।
राहुल गांधी बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष! मंझधार में पतवार संभालने की बात कर दिया क्या संदेश
आतंकी हिंसा की भेंट चढ़ा ब्राडवे अब बना आइनाक्स : श्रीनगर में ब्राडवे सिनेमा वर्ष 1965 में शुरू हुआ था। कश्मीर में आतंकी हिंसा के चलते 1990 में ब्राडवे सहित सभी सिनेमाहाल बंद हो गए। वर्ष 1998 में प्रशासन ने किसी तरह ब्राडवे सहित तीन सिनेमाहाल फिर शुरू करवाए। लेकिन आतंकी हमलों के बाद ब्राडवे फिर बंद हो गया। अब ब्राडवे की जगह ही आइनाक्स मल्टीप्लेक्स बनाया गया है।