उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को अपनी हत्या का डर सता रहा है। बता दें कि अशरफ बरेली जेल में बंद है। उसने कोर्ट में एक अर्जी देकर कहा है कि उसे डर है कि पेशी के दौरान उसकी हत्या की जा सकती है।
बरेली जेल में छापा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने वाले शूटर बरेली जेल में अशरफ से मिले और वहां इस वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया। वहीं बरेली जेल में भी पुलिस की छापेमारी की गई है। इस छापेमारी में बरेली डीएम और एसएसपी शामिल रहे।
मालूम हो कि अतीक अहमद भी पहले बरेली जेल में बंद था। ऐसे में डीएम एसएसपी ने अशरफ समेत सभी बैरकों की तलाशी ली और आदेश दिया कि जो लोग भी अशरफ से मिले, उनकी जांच की जाए।
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में हुए शूटआउट में अधिवक्ता उमेश पाल को गोली मारकर और बम से हमला करके हत्या कर दी गई थी। इस मामले में यूपी पुलिस ने धरपकड़ तेज की तो 27 फरवरी को राज्य की पुलिस ने मामले में एक आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी चेन्नई के अस्पताल में भर्ती, अहमदाबाद में चलाते हैं किराने की दुकान
बता दें, अरबाज को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस का दावा है कि वारदात के दिन अरबाज ही हमलावरों की क्रेटा गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने कहा कि अरबाज ने भी मौके पर पुलिस पर गोलियां चलाई थी।
सीएम योगी ने कहा था- मिट्टी में मिला देंगे
बता दें, प्रयागराज शूटआउट को लेकर विपक्ष ने यूपी विधानसभा में योगी सरकार को घेरा था। इसपर सीएम योगी ने पलटवार करते हुए कहा था कि हमारी सरकार ने अपराधियों की कमर तोड़ने का काम कर रही है। और प्रयागराज में शामिल माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।