राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे को लेकर वाराणसी में प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। राष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा-व्यवस्था आदि को लेकर वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ-सफाई, चुस्त-दुरुस्त सड़क, प्रकाश व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
राष्ट्रपति के तीन दिवसीय दौरे को लेकर शुरू प्रशासनिक तैयारियां
बुधवार को पूरे दिन भागदौड़ कर तैयारियों पर अफसर नजर जमाये रहे। गंगा तट से लेकर बरेका गेस्ट हाउस तक सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए अफसर मंथन में जुटे रहे।
प्रशासनिक अफसरों के अनुसार राष्ट्रपति 13 मार्च को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आयेंगे। यहां से सुरक्षा के घेरे में बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। कुछ देर गेस्ट हाउस में विश्राम के बाद शाम में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचेंगे।
मंदिर में दर्शन पूजन के बाद विश्वनाथ धाम का निरीक्षण कर राष्ट्रपति दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे। गंगा आरती देखने के बाद वापस बरेका गेस्ट हाउस लौटेंगे। रात्रि विश्राम के बाद राष्ट्रपति अगले दिन 14 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक सोनभद्र जिले में स्कूल और हॉस्टल सेवा कुंज आश्रम समर्पण संस्थान के आयोजन में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: रूही की स्क्रीनिंग के दौरान फैंस से मिले राजकुमार राव, लखनवी तहज़ीब का उठाया लुत्फ
सोनभद्र से शाम में मिर्जापुर जिले में स्थित विन्ध्य धाम जायेंगे। विंध्यवासिनी देवी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। वहां से राष्ट्रपति वापस वाराणसी लौटेंगे। शहर में रात्रि विश्राम के बाद 15 मार्च को पूर्वान्ह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राष्ट्रपति दिल्ली लौटेंगे।