उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बीते 14 सितम्बर को दलित युवती के साथ हुए कथित गैंगरेप का मामले की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि अब यूपी में एक बार फिर दलित लड़कियों पर हिंसा का मामला सामने आया है। यह मामला यूपी के गोंडा जिले का है, जहां तीन दलित बहनों पर एसिड से हमला किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बीती रात परसपुर क्षेत्र के पसका गाँव में उस वक्त घटित हुई जब तीन नाबालिग बहनें अपने घर में छत पर सो रही थी। इस घटना में दो बहनें मामूली रूप से घायल हैं, जबकि एक बहन का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है। इस हमले से आहत बहनें दौड़ते हुए नीचे गई और अपने पिता को पूरे मामले को जानकारी दी। तीनों बहनों को इलाज के लिए स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि इस एसिड हमले के पीछे का कारण क्या था। पसका चौकी इंचार्ज उमेश वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कई जगह पर तलाश जारी है। इसके साथ ही हाल के दिनों में जहां-जहां से तेजाब खरीदा गया है, वहां की भी पड़ताल हो रही है।
आपको बता दें कि बीते 14 सितंबर को हाथरस के बूढ़ीगढ़ी गांव में 19 साल की दलित युवती का गैंगरेप हुआ था। इलाज के दौरान पीडिता ने आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। बाद में 29 सितम्बर को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में युवती की मौत हो गई थी। युवती की मौत के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने आनन फानन युवती का अंतिम संस्कार कर दिया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि अंतिम संस्कार उनकी मर्जी के खिलाफ हुआ है।
मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं ने सूबे की सत्तारूढ़ योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।