मिंस्क। बेलारूस में राष्ट्रपति के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को कवर करने गई दो पत्रकारों को जेल की सजा सुनाई गई है।
यह भी पढ़ें: ममता के घर जाना अमित शाह को पड़ा भारी, झेलना पड़ा महिलाओं का विरोध

बेलारूस में स्थित अदालत ने बेलासत टीवी चैनल में कार्यरत दो पत्रकारों कस्टीआरन्या बख्वालावा (27) और दारिया चुल्तसोवा (23) को दो साल जेल में रहने की सजा सुनाई है।
इन्हें नवम्बर में मिंस्क के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थीं। उन पर आरोप थे कि उन्होंने व्यवस्था का उल्लंघन किया है। हालांकि उन्होंने अपने पर लगे आरोपों का खंडन किया है।
बेलारूस स्थित अमेरिकी दूतावास ने बेलारूस प्रशासन से इन दोनों पत्रकारों को रिहा कराने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि कोर्ट के फैसला सुनाने से पहले बख्वालावा ने कहा कि वह लगातार इसी तरह से निडर होकर अपना काम करती रहेंगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine