ओबामा ने आत्मकथा में किया राहुल गांधी का जिक्र, तो भड़क उठे केंद्रीय मंत्री

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा अपनी किताब में किये गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जिक्र ने हिन्दुस्तान की राजनीति में खलबली मचा दी है। दरअसल, ओबामा की किताब में हुए राहुल गांधी के इस जिक्र को लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टिप्पणी की है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी की जैसे ही देश में बेइज्जती कम होने लगती है, विदेश से बेइज्जती करवा लेते हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने आत्मकथा में राहुल गांधी को बताया छात्र

आपको बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने अपनी आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी जिक्र है। किताब में उन्होंने राहुल गांधी को कम योग्यता और जुजून की कमी वाला नेता करार दिया है। उन्होंने आत्मकथा में राहुल गांधी की तुलना छात्र से करते हुए लिखा है कि राहुल गांधी एक ऐसे छात्र जैसे हैं जिसने कोर्सवर्क तो किया है और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक भी रहता है लेकिन इस विषय में महारत हासिल करने के लिए या तो योग्यता नहीं है या फिर जुनून की कमी है। इसके अलावा उन्होंने अपनी किताब में राहुल गांधी को नर्वस भी बताया।

बराक ओबामा ने अपनी इस किताब में राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी जिक्र किया है। ओबामा ने अपनी आत्मकथा में मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ़ की है। उन्होंने लिखा कि उनमें एक तरह की अगाध निष्ठा है।

यह भी पढ़ें: मुनव्वर राणा की एक और विवादित टिप्पणी, कहा- 2022 तक हिन्दुस्तान बन जाएगा हिंदू राष्ट्र

इसके अलावा जो बाइडेन के विषय में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने लिखा कि वे बेहद सभ्य व्यक्ति हैं। इसके अलावा उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तुलना स्ट्रीट-स्मार्ट बॉसेज से की है। उन्होंने लिखा कि पुतिन एक समय में शिकागो को चलाने वाले स्ट्रीट-स्मार्ट बॉसेज की याद दिलाते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button