उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। योगी सरकार ओपर हमला करने के लिए इस बार उन्होंने अयोध्या के किसानों की जमीन के अधिग्रहण के मामले को हथियार बनाया। इस दौरान अयोध्या के कई किसान भी मौजूद रहे।

अखिलेश यादव ने कहा – करेंगे किसानों की हर संभव मदद
किसानों की जमीन अधिग्रहण मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी अयोध्या के किसानों की हरसंभव मदद करेगी। अखिलेश यादव ने आगे बोलते हुए कहा कि यूपी की मौजूदा सरकार किसान विरोधी है और चुनाव में मुद्दे नहीं रह गए हैं। ये मैथमेटिक्स हो गया है।
कोरोना महामारी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में नो टेस्ट नो कोविड की नीति चल रही है। जब जान चली जाती है तब पता चलता है कि कोरोना से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने उठाई मतगणना पर उंगली, कहा- जनता ने दिया महागठबंधन का साथ
अयोध्या के किसानों ने सपा से सहयोग मांगते हुए कहा कि अयोध्या में दीपावली मनाई जा रही है। लेकिन हमारे यहां मातम पसरा हुआ है। किसनों का कहना है कि हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। वहीं एक किसान का कहना है कि अगर उचित मुआवजा नहीं मिला तो वो आत्मदाह कर लेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine