Delhi Crime News: पत्नी की गला घोंटकर हत्या, फिर पति ने लगाई फांसी; पश्चिमी दिल्ली की खौफनाक वारदात

नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिमी इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीसीआर कॉल से हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम की है। करीब शाम 5 बजे आनंद पर्वत थाना पुलिस को पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक युवक ने घर के अंदर दो लोगों की मौत की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

बंद कमरे में मिले पति-पत्नी के शव

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर का एक कमरा अंदर से बंद मिला। दरवाजा काटकर कमरे को खोला गया। अंदर 37 वर्षीय महिला ज्योति का शव फर्श पर पड़ा हुआ मिला, जबकि पति जय प्रकाश का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरएमएल अस्पताल भेज दिया।

डिप्रेशन में था पति, सुसाइड नोट नहीं मिला

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जय प्रकाश पिछले करीब 13 वर्षों से डिप्रेशन से पीड़ित था। जांच में यह भी पता चला कि उसने पहले कमरे को अंदर से बंद किया, फिर पत्नी की गला घोंटकर हत्या की और बाद में खुद फांसी लगा ली।

घटनास्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों ने भी इस मामले में किसी साजिश या बाहरी हस्तक्षेप की आशंका से इनकार किया है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पूरी पुष्टि हो सकेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...