WPL 2026: एलिस पैरी ने क्यों छोड़ी RCB? सुपर स्मैश में खेलते दिखीं, फैंस के मन में उठे सवाल

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) को लेकर महिला क्रिकेट में बड़ी चर्चा छिड़ गई है। महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 से उनके बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए की थी। लेकिन इस ऐलान के कुछ ही घंटों बाद पैरी को न्यूजीलैंड की घरेलू टी20 लीग वुमेन्स सुपर स्मैश में खेलते देखा गया, जिसके बाद RCB फैंस के बीच कई सवाल खड़े हो गए हैं।

क्या सुपर स्मैश के लिए छोड़ा WPL 2026?

वुमेन्स सुपर स्मैश का आयोजन 31 जनवरी तक किया जा रहा है, जबकि WPL 2026 का शेड्यूल 9 जनवरी से 5 फरवरी तक है। दोनों टूर्नामेंट की तारीखें लगभग एक-दूसरे से टकरा रही हैं। इसी वजह से यह अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या एलिस पैरी ने WPL की बजाय सुपर स्मैश में खेलने को प्राथमिकता दी है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पैरी ने वेलिंगटन टीम के साथ पूरे टूर्नामेंट के लिए करार किया है या नहीं। पिछले सीजन में भी वह सुपर स्मैश में केवल दो मैच खेलती नजर आई थीं।

सुपर स्मैश में शानदार शुरुआत

मौजूदा सीजन में एलिस पैरी ने 31 दिसंबर को वुमेन्स सुपर स्मैश में अपना पहला मुकाबला खेला, जिसमें उन्होंने 39 रनों की अहम पारी खेली। इस मैच में वेलिंगटन ने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को 61 रनों से हराया। पैरी की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनके WPL से हटने के फैसले पर चर्चाएं और तेज हो गईं।

WPL 2026 से क्यों बाहर हुईं एलिस पैरी?

एलिस पैरी WPL के पहले सीजन से ही RCB का हिस्सा रही हैं और टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं। WPL की ओर से 31 दिसंबर 2025 को उनके बाहर होने की पुष्टि की गई थी। वहीं, RCB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि पैरी ने मेगा ऑक्शन से करीब एक हफ्ते पहले ही फ्रेंचाइजी को अपने फैसले की जानकारी दे दी थी। RCB ने उनकी जगह सयाली साठघरे को WPL 2026 के लिए टीम में शामिल किया है। इसके बावजूद, इस सीजन में पैरी जैसी अनुभवी ऑलराउंडर की कमी RCB को जरूर खलने वाली है।

फैंस के बीच बढ़ी चर्चा

एक तरफ WPL 2026 से एलिस पैरी का बाहर होना और दूसरी ओर सुपर स्मैश में उनकी मौजूदगी ने क्रिकेट फैंस के बीच कई तरह के कयासों को जन्म दे दिया है। अगर पैरी न्यूजीलैंड की इस घरेलू T20 लीग का पूरा सीजन खेलती हैं, तो आने वाले दिनों में इस फैसले को लेकर बहस और भी तेज हो सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...