पाकिस्तान बस अपहरण, सिंध में आतंक, पाकिस्तान में बंदूकधारी, बस यात्रियों का अपहरण, सिंध हाईवे हमला, Pakistan bus kidnapping, Sindh gunmen attack, Pakistan terror news, Bus passengers abducted Pakistan, Sindh province violence

पाकिस्तान में खौफ का साया: सिंध में बस पर हमला, 18 यात्रियों का अपहरण, हाईवे पर चली गोलियां

सिंध प्रांत। पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सिंध प्रांत का है, जहां हथियारबंद हमलावरों ने बस में सफर कर रहे 18 यात्रियों का अपहरण कर लिया। यह बस क्वेटा की ओर जा रही थी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह वारदात सिंध के घोटाकी इलाके के पास हुई। सिंध और पंजाब की सीमा से सटे हाईवे लिंक रोड पर रात के समय अज्ञात बंदूकधारियों ने पहले बस पर फायरिंग की और फिर यात्रियों को बंधक बनाकर 18 लोगों को अपने साथ ले गए। फायरिंग के दौरान बस चालक और कुछ यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बस में सवार एक महिला यात्री ने बताया कि मौके पर करीब 20 हथियारबंद हमलावर मौजूद थे, जिनके चेहरे ढके हुए थे। हमलावरों ने पुरुष यात्रियों को बस से नीचे उतारने के लिए कहा, जबकि महिलाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इसके बाद वे कई यात्रियों को जबरन अपने साथ ले गए।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंध के गृह मंत्री के प्रवक्ता जिया उल हसन लांझर ने इसे बेहद दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर समेत बस में करीब 30 यात्री सवार थे। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं और अपहृत यात्रियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है।