एलन मस्क नेटवर्थ, दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति, Elon Musk net worth, Richest person in the world, SpaceX valuation, Tesla shares news, Elon Musk wealth record, xAI funding news, Elon Musk billionaire record

एलन मस्क ने रचा इतिहास: 600 अरब डॉलर क्लब में एंट्री, दुनिया के दूसरे अमीर से 36 लाख करोड़ रुपये आगे

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। स्टारलिंक, स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक मस्क दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जिनकी कुल संपत्ति 600 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। फोर्ब्स के मुताबिक, 15 दिसंबर की दोपहर तक एलन मस्क की नेटवर्थ करीब 677 अरब डॉलर यानी लगभग 61.47 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। अब तक वैश्विक स्तर पर कोई भी व्यक्ति इतनी अधिक संपत्ति तक नहीं पहुंच सका है।

स्पेसएक्स की वैल्यूएशन से उछली दौलत
एलन मस्क की संपत्ति में यह जबरदस्त इजाफा उनकी प्राइवेट स्पेस कंपनी स्पेसएक्स की वैल्यूएशन में आए भारी उछाल के चलते हुआ है। हालिया टेंडर ऑफर में स्पेसएक्स की वैल्यूएशन 800 अरब डॉलर तक पहुंच गई, जो अगस्त में करीब 400 अरब डॉलर थी। मस्क के पास कंपनी में लगभग 42 फीसदी हिस्सेदारी है, जिससे उनकी नेटवर्थ में करीब 168 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इस बढ़त के साथ मस्क अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति लैरी पेज से करीब 400 अरब डॉलर यानी लगभग 36.32 लाख करोड़ रुपये आगे निकल चुके हैं।

500 अरब डॉलर के बाद अब 600 अरब डॉलर का मुकाम
अक्टूबर 2025 में एलन मस्क 500 अरब डॉलर की संपत्ति हासिल करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बने थे। महज दो महीने के भीतर ही उनकी नेटवर्थ में 100 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है। बताया जा रहा है कि स्पेसएक्स वर्ष 2026 में आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। अगर कंपनी की वैल्यूएशन अनुमान के मुताबिक 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचती है, तो मस्क की संपत्ति में और बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।

टेस्ला भी बना कमाई का मजबूत आधार
एलन मस्क के पास इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला में करीब 12 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी मौजूदा कीमत लगभग 197 अरब डॉलर बताई जा रही है। इस साल टेस्ला के शेयरों में करीब 13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। सोमवार को शेयरों में 4 फीसदी की उछाल तब आई, जब मस्क ने बताया कि कंपनी बिना सेफ्टी मॉनिटर के रोबोटैक्सी का परीक्षण कर रही है। नवंबर में टेस्ला के शेयरधारकों ने मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर के पे पैकेज को मंजूरी दी थी, जिसे अब तक का सबसे बड़ा कॉरपोरेट पे पैकेज माना जा रहा है।

AI और अन्य कंपनियों से भी बढ़े कद
मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI भी 15 अरब डॉलर की नई फंडिंग जुटाने की बातचीत में है। अनुमान है कि इस डील के बाद कंपनी की वैल्यूएशन 230 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। हालांकि, टेस्ला, स्पेसएक्स और xAI की ओर से इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। कुल मिलाकर मस्क की बढ़ती संपत्ति के पीछे उनकी कंपनियों का लगातार बढ़ता वैल्यूएशन सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है।