मध्य मेक्सिको में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा एक छोटा निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया,

मेक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान निजी विमान क्रैश, 7 की मौत; रिहायशी इलाके में लगी आग

मेक्सिको सिटी। मध्य मेक्सिको में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा एक छोटा निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि विमान के टकराते ही आग भड़क उठी और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया।

मेक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन के समन्वयक एड्रियान हर्नांडेज़ के अनुसार, यह हादसा सैन मातेओ अतेन्को क्षेत्र में हुआ, जो टोलुका एयरपोर्ट से करीब पांच किलोमीटर दूर और मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। विमान ने अकापुल्को से उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने पर पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया।

फुटबॉल मैदान में उतरने की कोशिश, छत से टकराया विमान
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, विमान एक फुटबॉल मैदान पर लैंड करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह पास की एक व्यावसायिक इमारत की लोहे की छत से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद विमान में आग लग गई, जिसने आसपास के क्षेत्र को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

130 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
सैन मातेओ अतेन्को की मेयर आना मुनिज ने बताया कि एहतियातन आसपास के करीब 130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। विमान में कुल आठ यात्री और दो क्रू सदस्य सवार थे, हालांकि कई घंटों बाद तक केवल सात शव ही बरामद किए जा सके। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना की असली वजह सामने आ पाएगी।