अमरनाथ यात्रा के दौरान हुआ बड़ा सड़क हादसा, ट्रक – कार की टक्कर में 5 यात्री घायल

उधमपुर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बट्टल बल्लियां इलाके में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार पांच यात्री घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब कार यात्रा मार्ग से होकर गुजर रही थी।

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ की 137वीं बटालियन के अधिकारी करतार सिंह ने जानकारी दी कि हादसे के समय कार में कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को त्वरित कार्रवाई करते हुए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि हादसे में जो कार शामिल थी, वह पंजाब नंबर की थी जबकि ट्रक उत्तर प्रदेश से पंजीकृत है। यह टक्कर सुबह 6:13 बजे हुई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ या सड़क पर किसी अन्य वजह से।

इसी बीच राहत की खबर यह है कि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण गुरुवार को स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा को शुक्रवार से फिर से शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, बालटाल और नुनवान बेस कैंप से एक बार फिर श्रद्धालुओं का जत्था पवित्र गुफा की ओर रवाना हो चुका है। रास्ते की सुरक्षा और मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

गौरतलब है कि तीन जुलाई 2025 से शुरू हुई इस बार की अमरनाथ यात्रा में अब तक 2.50 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी के बीच यात्रा लगातार जारी है, हालांकि खराब मौसम कई बार बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है।

अमरनाथ यात्रा के दौरान सड़क मार्ग पर बढ़ते हादसों और मौसम की मार को देखते हुए श्रद्धालुओं से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है। प्रशासन लगातार इस बात का प्रयास कर रहा है कि श्रद्धालु सुरक्षित रहें और किसी भी आपात स्थिति में सीआरपीएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन तुरंत सहायता पहुंचा सके।