लखनऊ। महानिदेशक कारागार पीसी मीना द्वारा मंगलवार को लखनऊ के जिला कारागार, आदर्श कारागार (मॉडल जेल) एवं नारी बंदी निकेतन का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण की शुरुआत जिला कारागार, लखनऊ से हुई, जहाँ उन्हें मुख्य द्वार पर गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। उन्होंने एक्स-रे बैगेज स्कैनर, वीडियो वॉल, मुलाकात कक्ष, अस्पताल, भंडारा, ई-प्रिजन प्रणाली, हेल्थ एटीएम, पीसीओ तथा महिला अहाते का गहन निरीक्षण किया। व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
इसके पश्चात उन्होंने मॉडल जेल लखनऊ में संचालित प्रिंटिंग प्रेस, पावर लूम, तथा कागज़ उद्योग की कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा मशीनों के आधुनिकीकरण और उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, गौशाला का निरीक्षण कर गोवंश की देखरेख की व्यवस्था की भी जानकारी ली।
अपने दौरे के अंतिम चरण में पी सी मीना ने नारी बंदी निकेतन का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने महिला बंदियों की बैरकों व परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया तथा उनसे संवाद स्थापित किया। उन्होंने परिसर स्थित क्रेच (शिशु देखरेख केंद्र) का भी भ्रमण किया और बच्चों को उपहार वितरित किए।
महानिदेशक महोदय ने कारागारों में संचालित विभिन्न नवाचारों एवं सुधारात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए, व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ व मानवीय बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डॉ. रामधनी (डीआईजी रेंज), ब्रिजेन्द्र सिंह (जेल अधीक्षक जिला कारागार लखनऊ ), अशोक कुमार सागर (जेल अधीक्षक नारी बंदी निकेतन), रितविक प्रियदर्शी एवं मृत्युंजय पांडेय (जेलर), अशुतोष मिश्रा एवं डी.पी. सिंह (डिप्टी जेलर) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine