मुंबई। 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे ज़मीन पर का स्पिरिचुअल सीक्वल कहे जा रहे आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर का ऐलान होते ही लोगों में एक्साइटमेंट बना हुआ था। और अब इंतज़ार खत्म हुआ है। फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है और इसका पहला ऑफिशियल पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है और साथ ही रिलीज़ डेट का भी ऐलान हुआ है। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अब जब फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है, तो फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। पोस्टर में आमिर खान के साथ 10 नए चेहरे भी नजऱ आ रहे हैं, जो इस बात का इशारा कर रहे हैं कि एक और खुबसूरत, ताजग़ी भरी और दिल छू लेने वाली कहानी आने वाली है।
सितारे ज़मीन पर के ज़रिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 डेब्यू एक्टर्स को लांच कर रहा है, जिसमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। फिल्म की पहली झलक काफी आकर्षक है और अब दर्शकों को इससे जुड़ी और भी चीज़ें देखने की बेसब्री है। सितारे ज़मीन पर के ज़रिए आमिर खान लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, और इस बार उनके साथ नजर आएंगी जेनेलिया देशमुख। पोस्टर देखकर साफ लगता है कि आमिर कुछ बेहद खास लेकर आ रहे हैं। फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है, जो इससे पहले शुभ मंगल सावधान जैसी बैरियर तोडऩे वाली हिट फिल्म बना चुके हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine