लखनऊ: मां भारती नारी योग शिक्षा संस्थान एक प्रतिष्ठित संस्था है जो योग के माध्यम से समाज में नारी सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य के अंतर्गत बीते मंगलवार को संस्था द्वारा “मिस योगा उत्तर प्रदेश” प्रतियोगिता का आयोजन ऑल इंडिया कैफ़ी आज़मी अकादमी हॉल मे किया गया, जिसमें प्रदेश भर से अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया और योग के विभिन्न आयामों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल महिलाओं को मंच प्रदान किया गया, बल्कि उनके आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और स्वास्थ्य के महत्व को भी उजागर किया गया। चयनित विजेता को “मिस योगा उत्तर प्रदेश” की उपाधि से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर योग शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को भी “बेस्ट टीचर अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया गया जिन्होंने योग के प्रचार-प्रसार और प्रशिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।
संस्था की अध्यक्ष अर्चना पटेल,सीता शक्ति (महामंत्री)तथा उपाध्यक्ष क्षमा त्रिपाठी ने बताया कि योग केवल शरीर की स्वस्थता नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक सशक्तिकरण का भी माध्यम है। मां भारती नारी योग शिक्षा संस्थान का लक्ष्य है कि हर महिला आत्मनिर्भर बने और योग के माध्यम से अपने जीवन को बेहतर बनाए।
इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, और योग विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक योग अभ्यास और आभार ज्ञापन के साथ किया गया। मिस उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में तीन आयु वर्ग की मिस योगा उत्तर प्रदेश चुनी गई,जिन में 25 से लेकर 35 की आयु वर्ग में ललिता अधिकारी को मिस उत्तर प्रदेश का ताज पहनाया गया! 35 से 45 की आयु वर्ग में शैली शर्मा को मिसेज योगा उत्तर प्रदेश का ताज पहनाया गया एवं 45 से ऊपर की आयु वर्ग में पूजा नौटियाल को मिसेज योगा उत्तर प्रदेश का ताज पहनाया गया!
साथ ही महिलाओं का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए और भी कैटिगरीके अवार्ड भी रखे गए,जिसमें क्षमा त्रिपाठी को सबसे ज्यादा समर्पित योगिनी का पुरस्कार से सम्मानित से किया गया!
साथ ही आए सभी प्रतिभागी महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे योग शिक्षक और शिक्षिकाओं को महर्षि कश्यप और विदुषी गार्गी अवॉर्ड देखकर सम्मानित किया गया!