देश में एक के बाद एक लगातार हुई आतंकी घटनाओं के बाद से फ्रांस ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर दिया है। इसी क्रम में फ्रांस ने अलकायदा के आतंकियों पर बड़ा हमला बोला है। दरअसल, फ्रांस सेना ने माली में आतंकियों के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक कर कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि फ्रांस ने आतंकियों पर एयरस्ट्राइक बीते सोमवार को किया, जिसमें 50 अलकायदा आतंकियों की मौत हो गई है।
एयरस्ट्राइक में 30 मोटरसाइकिलें भी नष्ट
फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने बताया कि आतंकियों पर एयरस्ट्राइक कर करीब 30 मोटर साइकिलें भी नष्ट हो गईं। फ्रांसीसी वायुसेना ने जिस इलाके में हमला किया वो इस्लामिक आतंकियों के कब्जे में था। हमले के दौरान बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि हमला करने से पहले ड्रोन के जरिए पूरे हालात की जानकारी ली गई। आतंकी बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलों पर सवार होकर तीन देशों की सीमाओं पर थे। ड्रोन से बचने के लिए आतंकियों ने पेड़ का सहारा भी लिया। यह जानकारी पुख्ता होने के बाद फ्रांस ने अपने दो मिराज फाइटर जेट भेजे और आतंकियों पर मिसाइल से हमला किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए सेना के प्रवक्ता ने बताया कि चार आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने बताया कि अलकादा आतंकियों का यह ग्रुप सेना एक अड्डे पर हमले की तैयारी कर रहा था। उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और आत्मघाती हमले में इस्तेमाल होने वाली जैकेट भी बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें: फ़्रांस के बाद अब वियना में आतंकी हमला, 7 की मौत, कई घायल
आपको बता दें कि फ्रांस में बीते दिनों एक बार फिर मोहम्मद पैगंबर के विवादित कार्टून को लेकर हिंसक घटनाएं देखने को मिली थी। 16 अक्टूबर को चेचन मूल के एक 18 साल के लड़के ने 47 वर्षीय शिक्षक सैमुअल पैटी की सिर कारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद एक दूसरे सिरफिरे आतंकी ने नीस शहर में फिर आतंक का तांडव मचाया।
इस आतंकी ने पहले चर्च के अन्दर एक महिला के सिर को धड़ से अलग कर दिया और फिर चर्चा के बाहर दो लोगों को चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी। इसके अलावा 31 अक्टूबर को लियोन शहर में आतंकी ने पादरी को गोली मारकर दी।