मीरापुर उपचुनाव: सपा प्रत्याशी के ससुर कादिर राणा की कार जब्त, खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा

उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इस दौरान राज्य में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. सभी पार्टीयां प्रचार में जुटी हैं. इस बीच मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दौरान पूर्व सांसद कादिर राणा की गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस के अनुसार, कादिर राणा ने अपनी गाड़ी पर निर्धारित मानक से बड़ा झंडा लगाया था. कादिर राणा ने दावा किया कि उनकी गाड़ी के पास सभी जरूरी परमिशन हैं और कहा कि सपा के कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान किया जा रहा है. घटना के दौरान पुलिस प्रशासन और कादिर राना के बीच नोकझोक भी हुआ. उन्होंने पुलिस से कहा, “बुलाओ, किसे बुलाना है? और अगर फांसी दे दो तो दे दो.”

कादिर राणा अपनी गाड़ी के साथ सुम्बुल राणा के चुनावी प्रचार में थे, जब उनकी गाड़ी जब्त की गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने बताया कि पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता की कार को जब्त किया क्योंकि उस पर लगे झंडे का आकार मानक से बड़ा था. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कई मामले है दर्ज

हालांकि, पुलिस ने इस मामले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का कोई मामला दर्ज नहीं किया है. इस बीच सुम्बुल राणा ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है और आरोप लगाया है कि पुलिस भाजपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में मतदाताओं पर दबाव बना रही है. इससे पहले कादिर राना और 24 अन्य लोगों के खिलाफ पंचायत भवन में चुनावी बैठक आयोजित करने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव से पहले बैग तलाशी पर शुरू हुई सियासी जंग, बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर किया तगड़ा पलटवार

सपा नेता का बयान

कादिर राणा ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके खिलाफ साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें बेवजह परेशान कर रही है, जबकि उन्होंने अपने प्रचार में कानून का पालन किया है. इसके बावजूद चेकिंग के नाम पर सपा कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. अब तक कादिर राना पर पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं. पहला मुकदमा रामराज थाना क्षेत्र के फरीदपुर और दूसरा रहड़वा गांव के मामले में दर्ज किया गया था. इस पर सपा समर्थकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई और एसएसपी अभिषेक सिंह तथा चुनाव अधिकारी एसडीएम जानसठ को पत्र लिखा.