उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में आज सुबह तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो वाहन आपस में टकरा गए। वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया और मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
खबरों के मुताबिक यह हादसा गोंडा-बहराइच नेशनल हाइवे पर शिवदहा मोड़ के पास हुआ। जहां जायरीनों से भरी वैन को किसा अज्ञात वाहन ने तड़के सुबह टक्कर मार दी जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि छह जायरीनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़े: हाथरस मामला: एसआईटी ने पूरी की अपनी जांच, योगी सरकार को सौंपी रिपोर्ट
वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराने के लिए जिला प्रसासन को निर्देश दिया। वहीं जियारतों की मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी देते हुए पयागपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि अम्बेडकरनगर के किछौछा में श्रद्धालु जियारत करने गए थे। वहां से जियारत करके लखीमपुर लौट रहे थे।
यह भी पढ़े: अचानक आया हाथियों का झुण्ड, नौ साल की बच्ची को कुचल गया
शिवदहा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने वैन को टक्कर मार दी जिसमें 6 लोगों की मौत हुई है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है।