इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर बमबारी जारी रखी है। ज़मीन से ली गई तस्वीरों में बड़े पैमाने पर तबाही दिखाई दे रही है, जिसमें बहुमंजिला इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं। इस बीच खबर आ रही है कि इस हमले में हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह का नया प्रमुख बना हाशिम सैफुद्दीन की मौत हो गई है। इजरायल ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी को मारने का दावा किया है।
न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात इजराइल की वायु सेना ने बेरुत में भारी बमबारी की। इस बमबारी में हिजबुल्लाह का नया सरगना हाशिम सैफुद्दीन मारा गया। बताया जा रहा है कि इस वक्त यह बमबारी हो रही थी, उस वक्त वह एक बंकर में अपने अन्य कमांडरों के साथ बैठक कर रहा था। हालांकि, इजराइल की तरफ से अभी इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
आपको बता दे कि बीते 27 सितंबर को इजराइली वायुसेना ने आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के तत्कानील मुखिया हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। उसके बाद से यह मंथन जारी था कि नसरल्लाह की मौत के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन होगा। ऐसे में हाशिम सैफुद्दीन का नाम सामने आया था, जो रिश्ते में नसरल्लाह का भाई ही था।
कौन था हिजबुल्लाह का यह नया सरगना
दरअसल, नसरल्लाह की तरह ही सैफुद्दीन भी एक शिया इमाम है। उसका नाम हिजबुल्लाह के सबसे वरिष्ठ लोगों में लिया जाता है। इसके साथ ही वह हिजबुल्लाह की शूरा कमेटी का सदस्य भी था। यह वही कमेटी है जो हिजबुल्लाह को नियंत्रित करती है। इसके अलावा शूरा कमेटी जिहाद काउंसिल का भी संचालन करती है जो हिजबुल्लाह के आतंक समेत बाकी मामलों को देखती है।
चूंकि सैफुद्दीन एक शिया इमाम था, इसलिए शिया के अन्य बड़े इमामों की तरह ही वह भी काली पगड़ी पहनता था। वह खुद को इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद के वंशज के तौर पर दर्शाता था। उसे इस्लामी सोशल मीडिया मीडिया हैंडल्स ने ‘खूंखार योद्धा’ बताया था।
अमेरिका ने घोषित किया था आतंकी
सैफुद्दीन को अमेरिका ने 2017 में आतंकी घोषित कर दिया था। माना जाता है कि उसे लम्बे समय से हिजबुल्लाह का अगला मुखिया बनने के लिए तैयार किया जा रहा था। ईरान भी उसे नया मुखिया बनाने जाने के पक्ष में था। सालों से उसे इस बात की ट्रेनिंग दी जा रही थी। हालाँकि, अब उसके मारे जाने की बात सामने आई है।