आतंकी हमलों का सामना कर रहे नाइजीरिया की सेना ने तगड़ा पलटवार किया है। दरअसल, वायु सेना और थल सेना ने मिलकर आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के साथ हुई इस हिंसक में सेना में पांच जवान भी शहीद हुए हैं। जबकि 17 घायल हुए हैं। इस दौरान सेना से आतंकियों के महत्वपूर्ण उपकरण भी नष्ट किये।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को नियाकटिरे में आतंकियों के समूह ने नाइजीरियाई रक्षा और सुरक्षा बलों (एफडीएस) की एक इकाई को निशाना बनाया। इस समूह में सैकड़ों आतंकवादी मौजूद थे। हालांकि सेना ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हमले की तीव्रता के जवाब में, विशेष बलों की दो इकाइयों को तुरंत सुदृढीकरण के रूप में टोरोडी और मकालोंडी से तैनात किया गया। साथ ही, लक्षित हमलों को अंजाम देने के लिए हवाई सहायता भी ली गई। इससे आतंकियों चौतरफा घिर गए और सेना के जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए उन्हें मार गिराया।
मारे गए आतंकियों की संख्या 100 से ज्यादा बताई जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine