दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबते बढ़ती जा रही है, आज दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल तक लिए न्यायिक हिरासत मे भेजने का फैसला सुनया है। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट मे ईडी ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।दिल्ली के मुख्यमंत्री को तिहाड़ जेल मे रखा जाएगा। अरविंद केजरीवाल के वकील ने जेल के अंदर तीन किताब और दवाइयाँ दिये जाने की मांग की, जिसमे भगवत गीता और रामायण शामिल है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार नीरजा चौधरी की लिखी किताब “हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड”की भी मांग की है।
ईडी का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल का रवैया सहयोग वाला नहीं है। वो ईडी को गुमराह करने कि कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले कोर्ट मे पेशी से पहले केजरीवाल ने कहा – प्रधानमंत्री जी जो कर रहे हैं वो देश के लिए अच्छा नहीं है।