लखनऊ/मऊ । प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मऊ को आज करोड़ों रुपए की सौगात दी है। मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
नगर विकास और ऊर्जा विभाग के कार्यों से प्रदेश के सभी जिलों के साथ ही मऊ में भी विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। राज्य में जर्जर तार बदलने और ट्रांसफार्मर उच्चीकृत करने का कार्य 17 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
मंत्री शर्मा ने कहा कि दो दिन पहले ही नगरीय सुविधाओं को उच्चीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री के कर कमलों से 11 हजार करोड़ रुपए की 3419 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में राजधानी लखनऊ की तर्ज पर 24 घंटे निर्बाध विद्युत अपूर्ती देने के लिए निरंतर सफल प्रयास हो रहे हैं। मंत्री शर्मा ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री, परिवहन मंत्री के साथ सभी विभागों के मंत्री, अधिकारियों, कर्मचारियों का हृदय से धन्यवाद किया।
33/11 के. वी. उपकेंद्र – वलीदपुर के क्षमता वृद्धि कार्य का किया लोकार्पण
ऊर्जा मंत्री ने 33/11 केवी उपकेंद्र – वलीदपुर पर पॉवर ट्रांसफार्मर 1×5 एम.वी.ए. से 2×5 एम.वी.ए. में क्षमता वृद्धि के कार्य का लोकार्पण हुआ। जिसकी लागात 87.25 लाख रुपए है। इस कार्य से ग्रीष्मऋतु में होने वाली विद्युत कटौती की समस्या से मुक्ति मिलेगी और नगर पंचायत वलीदपुर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
जिसके अंतर्गत भिट्टी, रहमतनगर, बिच्चलापुरा, काजीटोला, ईदगाह, उत्तर मुहल्ला, ईस्लामपुरा, मठिया, रामनगर मोड़ एवं भोपतपुर के वासियों को बेहतर विद्युत सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मोहम्मदाबाद में 40 एमवीए के अतिरिक्त प्रवर्तक को स्थापित किया गया है।
घोसी में 05 एमवीए को उच्चीकृत करते हुए 10 एमवीए किया गया। साथ ही नदुआ सराय मजरा में 132 केवीए के नये सब स्टेशन को जनता की सेवा में समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इस साल वलीदपुर नगर पंचायत को 05 करोड़ रुपए विकास कार्यों के लिए दिए गए हैं।
तीन बस अड्डों का किया शिलान्यास
मंत्री शर्मा ने मऊ वासियों को बेहतर यातायात के साधन को और भी सुगम बनाने के लिए 2431.85 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले तीन बस अड्डों का शिलान्यास पूजन-अर्चना कर किया।
मंत्री शर्मा ने घोसी, दोहरीघाट और मधुबन में बस स्टेशन के पुर्ननिर्माण, उच्चीकरण व कार्यशाला का जीर्णोद्धार के कार्यों के लिए किये गए प्रयास को आज मुहूर्तरूप देने के लिए शुरुआत किया। जनपद मऊ के घोसी बस स्टेशन का पुर्ननिर्माण एवं उच्चीकरण का कार्य 460.81 लाख रुपए की लागत से किया जायेगा।
जिसके अंतर्गत एडमिन ब्लाक, टायलेट ब्लाक, कैण्टीन एवं दुकानें, सीसी रोड, ड्रेन, वाटर पोस्ट, शौचालय, बफर स्ट्रिप, सेप्टिक टैंक, सोक पिट, सबमर्शिवल, वाटर कूलर व आरसीसी बैच का कार्य होगा।
मंत्री शर्मा ने कहा कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में 17 करोड़ रुपए की लागत से नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, वहीं नगर विकास विभाग से 24 करोड़ रूपये से अन्य विकास कार्य कराये जा रहे हैं।
मधुबन बस स्टेशन का कार्य 529.67 लाख रुपए से किया जायेगा
वहीं मधुबन बस स्टेशन का कार्य 529.67 लाख से किया जायेगा। जिसके अंतर्गत भूतल पर पैसेन्जर हाल, पूछताछ काउण्टर, टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन / बुकिंग काउण्टर, पुरुष/महिला/दिव्यांगजन शौचालय, ड्यूटी रूम, इंचार्ज रूम, एक नग शॉप तथा स्लीपिंग एरिया का निर्माण कराया जायेगा।
साथ ही प्रथम एवं द्वितीय तल पर कार्यशाला एवं स्टाफ हेतु टायलेट, आन्तरिक जलापूर्ति एवं सेनेटरी कार्य, आन्तरिक विद्युतीकरण, फायर फाइटिंग एलईडी, सोलर लाईट, पीए सिस्टम, अन्डर ग्राउण्ड शम्प, मिट्टी भराई ट्यूबेल, बोरिंग सीवरेज, स्टार्म वाटर प्रांगण की आरसीसी,
रेनवाटर हार्वेस्टिंग, चहार दिवारी, वाटर पोस्ट, शौचालय, पैसेन्जर प्लेटफार्म आदि का कार्य कराया जायेगा। दोहरी घाट बस स्टेशन एवं डिपो कार्यशाला का जीर्णोद्धार 1441.57 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा दोहरी घाट बस स्टेशन एवं डिपो कार्यशाला का जीर्णोद्धार 1441.57 लाख की लागत से किया जाएगा।
जिसके अंतर्गत बस स्टेशन, प्लेटफार्म सहित बस स्टेशन, भूतल पर पैसेन्जर हाल, पूंछतांछ स्टाल, कैण्टीन, किचन, पुरूष, महिला एवं दिव्यांगजन शौचालय, वाटर पोस्ट, बोरिंग, चहारदिवारी, 10 कि. लीटर क्षमता का ओटीएच (OTH), प्रथम तल पर सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय का निर्माण कराया जायेगा।
वहीं कार्यशाला, कक्ष एवं स्टोर सहित अनुरक्षण शैड, प्रथम तल पर एआरएम (ARM) कार्यालय एवं अन्य सम्बन्धित कार्यालय, लुब्रीकेन्ट कक्ष, डीजल कक्ष, टूल कक्ष, जनरेटर कक्ष, रैम्प सहित वाशिंग प्लेटफार्म, 10 कि.ली. क्षमता का ओटीएच (OTH) के साथ ही टायलेट ब्लाक्स,
अनुरक्षण शैड के कमरों पर 20 कि.ली. क्षमता का ओटीएच (OTH), बैल्डर शॉप, कैण्टीन, साइकिल स्टैण्ड, बोरिंग व 03 मी ऊँची चाहर दीवारी, वाटर पोस्ट, हैण्ड पम्प का कार्य कराया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, अखिलेश तिवारी चेयरमैन कोआपरेटिव बैंक, जिला उपाध्यक्ष गिरीश राय, मण्डल अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।