अभिनेता मिलिंद सोमन ने हाल ही में सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की। सिडनी मैराथन में 42 किलोमीटर का प्रतिष्ठित कोर्स पूरा कर उन्होंने एंबेसडर का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। उन्होंने सिडनी मैराथन 2023 के लिए एंबेसडर का प्रतिष्ठित खिताब जीतकर अपने शानदार करियर में एक और गौरवशाली अध्याय जोड़ा है।
17 सितंबर से शुरू की थी दौड़
अपने लुभावने कोर्स के लिए दुनियाभर में जाना जाने वाला यह कार्यक्रम सिडनी के प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक स्थलों के द्वारा बुना गया जो धावकों को राजसी सिडनी हार्बर ब्रिज और प्रतिष्ठित सिडनी ओपेरा हाउस के पार एक मंत्रमुग्ध यात्रा पर ले गया। साल 2023,17 सितंबर को अभिनेता मिलिंद सोमन ने अपनी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ 42 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण दौड़ शुरू की थी, जिसमें उन्होंने न केवल असाधारण एथलेटिकिज्म बल्कि उनके गहरे सांस्कृतिक गौरव का भी प्रदर्शन किया।
मिलिंद ने लहराया तिरंगा झंडा
उन्होंने फिनिश लाइन पार करते ही तिरंगा झंडा लहराया। वहां के भारतीय समुदाय के लोगों के लिए यह बहुत ही शानदार और भावुक पल था। सिडनी मैराथन के साथ मिलिंद सोमन का जुड़ाव न केवल खेल के प्रति उनके स्थायी समर्पण को उजागर करता है, बल्कि वैश्विक मैराथन कैलेंडर और प्रतिष्ठित एबॉटडब्ल्यूएमएम के लिए कैंडिडेट रेस के रूप में इस आयोजन के महत्व को भी रेखांकित करता है।
यह भी पढ़े : बॉलीवुड : विक्की कौशल को राष्ट्रीय पुरस्कार न मिलने का है दुःख, शेयर किये इमोशंस
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine