पंजाबी रैपर व सिंगर शुभ उर्फ शुभदीप सिंह का एक कॉन्सर्ट मुंबई में आयोजित होने जा रहा है। यह शो कॉर्डेलिया क्रूज पर आयोजित होने वाली थी। इसे लेकर मुंबई भारतीय जनता युवा मोर्चा के शिष्टमंडल ने संयुक्त पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कॉन्सर्ट को कैंसिल करने की मांग की है। इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं से सिंगर का पोस्टर भी उतार फेंका है। आखिर क्या है पूरा मामला ….
सिंगर पर ये हैं आरोप
रैपर व सिंगर शुभ उर्फ शुभदीप सिंह पर आरोप लगे हैं कि सिंगर ने खुलकर पर सोशल मीडिया पर खालिस्तान का समर्थन किया था। कुछ दिनों पहले शुभ ने भारत का विकृत मानचित्र सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके तुरंत बाद शुभ का कॉन्सर्ट मुंबई में आयोजित होने जा रहा है। पार्टी ने कॉन्सर्ट को कैंसिल करने की मांग भी की है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने हटाए कॉन्सर्ट के पोस्टर
जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने खालिस्तान समर्थक सिंगर शुभदीप सिंह के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और उसकी सभी होने वाले परफॉर्मेंस को कैंसिल करने की मांग की है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिंगर के पोस्टर्स को भी निकाल फेंका है और शो के सभी आयोजकों टीम इनोवेशन, परसेप्ट लिमिटेड और कॉर्डेलिया क्रूज को भी शो कैंसिल करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। अब देखना है कि पुलिस सिंगर के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है। वहीं, शुभ के फैंस को इस खबर से तगड़ा झटका लगा है। एक तरफ पार्टी कॉन्सर्ट कैंसिल करने की मांग कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ शुभ के फैंस सोशल मीडिया पर सिंगर के फुल सपोर्ट में उतर आए हैं।
शो रद्द करने की मांग
इस विरोध पर पार्टी अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के शत्रु और खालिस्तान समर्थकों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है।
यह भी पढ़े : बॉलीवुड न्यूज़ : करियर के पीक समय में ही इन अभिनेत्रियों ने की शादी, अपना फ़िल्मी करियर छोड़ चुनी परिवार