इंडस्ट्री के सफलतम अभिनेताओं में फेमस एक्टर ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चाओं से घिरे रहते हैं। जहां एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ की शुरुआत सबा आजाद के साथ एक नए सिरे से कर रहे हैं, तो वहीं वे अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर भी पूरा फोकस बनाये हुए हैं। वह इस समय अपनी आगामी एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। इसके साथ ही उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म ‘कृष’ के अगले पार्ट को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं।
साल 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ से शुरू हुआ ‘कृष’ का सफर अब धीरे-धीरे और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग और रोमांचक होता जा रहा है। ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की जोड़ी ने इस फिल्म के सभी पार्ट्स के साथ दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और पिछले दिनों इस फिल्म के चौथे पार्ट का एलान हुआ था। बता दे, पिछले दिनों खबर आई थी कि इसकी शूटिंग में देरी होगी। हालांकि, इस फिल्म को लेकर राकेश रोशन ने फिल्म के बजट, कहानी और मेकिंग के बारे में खुलकर बात की है, जिससे दर्शक काफी उत्साहित है।
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कृष 4’ के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है और इस साल के अंत में इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। पिछले साल हुई फिल्म ‘कृष 4’ की घोषणा के बाद से यह लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। दर्शक इसके बारे में हर चीज जानने के लिए काफी उत्सुक हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार भी बेसब्री से कर रहे हैं।
राकेश रोशन ने हाल ही में फिल्म “कृष 4” को लेकर तमाम जानकारी साझा की हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, अभी भी दर्शक पहले की तरह से सिनेमाघरों में फिल्म देखने नहीं जा रहे हैं और यह बॉलीवुड के लिए एक बड़ा खतरा है। आज के छोटे बच्चे भी बॉलीवुड नहीं बल्कि हॉलीवुड के सुपरहीरोज की फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं जो कि 500-600 करोड़ के बजट में बनकर तैयार होती हैं। हालांकि इनकी तुलना में बॉलीवुड का बजट बाहर कम होता है। हम फिल्म में दस के बजाय चार ही एक्शन सीक्वेंस बना लेगें लेकिन फिल्म के सीन की क्वालिटी को बेहतर रखेंगे।
ऋतिक रोशन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्टरआखिरी बार फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी थी। वहीं ऋतिक रोशन को अब फिल्म ‘फाइटर’ में जल्द ही देखा जाएगा। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में इसका मोशन पोस्टर रिलीज किया था, इसके साथ ही उन्होंने फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज की तारीख की घोषणा की भी की थी। फिल्म को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म माना जा रहा है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।