मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंग ने दो महिलाओं को नग्न करके घुमाने की घटना पर ने कड़ा रुख अपना लिया है। उन्होंने सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। आपको बता दे, इस मामले में पहली गिरफ्तारी आज सुबह की गई है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर सीएम से बात की।
सीएम ने वीडियो सामने आने पर दिए जांच के आदेश
आपको बता दे, मणिपुर सीएम द्वारा बताया गया की आज गुरुवार 20 जुलाई को वीडियो सामने आने के तुरंत बाद राज्य सरकार ने वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया और ज़रा भी देरी ना करे हुए जांच के आदेश दिए। उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर पुलिस ने आज सुबह उन मुजरीमो की पहली गिरफ्तारी की है। फिलहाल मामले में सतर्कतापूर्वक जांच चल रही है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिसमें आरोपियों को मृत्युदंड मिलने पर भी विचार किया जाए।
शाह का आदेश
आपको बता दे, अमित शाह ने आज गुरुवार को मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंग से बात कर मामले की पूरी जानकारी ली। ऐसा अनुमान लगया जा रहा है कि रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर सीएम को 4 मई को हुई इस वारदात में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
जाने पूरा मामला
इस समय मणिपुर जातीय हिंसा में जूझ रहा है, लेकिन अब एक वीडियो सामने आने से मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में भयंकर तनाव उत्पन्न हो गया है जिसमें दो महिलाओं को नग्न करके घुमाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो चार मई का है और दोनों महिलाएं कुकी समुदाय से हैं, वहीं जो लोग महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं वो सभी मैतई समुदाय से हैं। इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम के मुताबिक यह घटना राज्य की राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में 4 मई को हुई थी।
यह भी पढ़े : मणिपुर सरकार : दो महिलाओं को नग्न करके घुमाने के मामले वाले वीडियो को ‘सोशल मीडिया पर शेयर न करें’