प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ में रायपुर के दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज सुबह 10:45 बजे रायपुर पहुंच चुके हैं। इसके बाद एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में साइंस कॉलेज ग्राउंड जाएंगे। इस दौरान रेल और सड़क से जुड़ी पांच केंद्रीय परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में करीब दो घंटे रहेंगे। इस दौरान करीब 7500 करोड़ की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का किया शानदार स्वागत
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत किया उसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को मंच पर सम्मानित किया। इसे साथ ही मंच पर प्रधानमंत्री के अलावा पूर्व सीएम रमन सिंह और अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मंच पर शरीक हुए।
बिलासपुर बस घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने किया मुआवजे का एलान
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर बस से हुई दर्दनाक घटना में घायल और मृतकों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये और घायलों को बेहतर इलाज सरकार की ओर से दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी 3 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स की रखेंगे आधारशिला
प्प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ सेक्शन के जिन 3 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें से एक उदंती वन्यजीव अभयारण्य से गुजरने वाला है। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि यहां तमाम वन्यजीवों के सुरक्षित तरीके से आवागमन को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है और इसके बेहतर प्रयास के लिए करीब 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन वाली सुरंग के साथ ही तकरीबन 27 Animal Passes और 17 Monkey Canopies का निर्मित किया जाएगा।
यह भी पढ़े : गुजरात हाईकोर्ट ने अपने फैसले पर दिया जोर, मानहानि वाले मामले में राहुल गांधी की याचिका खारिज