यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने की कामना की है. सीएम योगी ने उनको ट्वीट करके बधाई भी दी है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग अखिलेश यादव को जमकर शुभकामनाएं दे रहे हैं.
सब बधाई दे रहे हैं, लेकिन बधाई संदेशों और शुभकामना के विज्ञापनों के बीच सच्चाई तो यह है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज असली जन्मदिन है ही नहीं. उनका जन्मदिन तो अक्टूबर महीने की किसी तारीख को मनाया जाता है.
जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव का जन्मदिन उनके स्कूल में प्रवेश के समय एक जुलाई लिखा दिया गया था. शायद जो व्यक्ति उनको स्कूल में प्रवेश दिलाने गया था, उसको उनकी जन्मदिन की सही तारीख पता नहीं थी. इस वजह से एक स्टैंडर्ड के तहत एक जुलाई की तारीख अखिलेश यादव के जन्मदिन के लिए दर्ज करा दी गई और आज तक वही तारीख पूर्व मुख्यमंत्री का औपचारिक जन्मदिन बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: 2024 लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी का प्लान तैयार, अमेठी दौरे पर हैं स्मृति ईरानी
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने करीब आठ साल पहले इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आठ जुलाई को आयोजित मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह के दौरान बताया था कि उनका जन्मदिन 1 जुलाई को नहीं होता है. दरअसल, आयोजकों ने इस मौके पर केक मंगाया था. जिसको अखिलेश यादव ने काटा तो जरूर, मगर साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी भी सभी लोगों को दी थी. दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं. भगवान श्रीराम से उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. इसके अलावा लोग और सपा समर्थक भी सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.