प्रयागराज में माफिया अतीक की कब्जेवाली जमीन पर पीएम शहरी आवास योजना के तहत बने आवासों का शुक्रवार को सीएम योगी ने लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने लूकरगंज का निरीक्षण किया। हालांकि शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से कुछ देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आवासों का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज जिले के लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई भूमि पर बने पीएम आवास का लोकार्पण किया। शुक्रवार को निर्धारित समय से कुछ विलंब से पहुंचे सीएम ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आवास का लोकार्पण किया।
यह भी पढ़ें: आदिपुरुष विवाद पर हाईकोर्ट की टिप्पणी- फ़िल्म आदिपुरुष को मंज़ूरी देना ही बड़ी गलती है
इसके बाद कार्यक्रम स्थल लीडर रोड पर औपचारिक रूप से लाभार्थियों को चाबी सौंपी। सुबह से ही बारिश होने के कारण कार्यक्रम में काफी अव्यवस्था रही। सीएम के आगमन के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। लूकरगंज आवास से लेकर लीडर रोड तक पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine