मथुरा वृंदावन और ब्रज क्षेत्र पूरे विश्व में लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक है. यहां कई ऐसे तीर्थस्थल है जहां पर आज भी भगवान कृष्ण की लीलाओं के प्रमाण मिल जाते है. इसीलिए ब्रज के विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमेशा से ध्यान दिया है. उसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री कई विकास परियोजनाओं के साथ ब्रज तीर्थ विकास परिषद के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया है.
ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में सरकार बनते ही किया था. जिसका मकसद है ब्रज के सभी तीर्थस्थलों का जीर्णोधार और विकास करना है और मुख्यमंत्री खुद ही इसकी अध्यक्षता करते है. तीर्थ स्थलों की विकास की गति को बढ़ाने के लिए विकास परिषद के नए कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 जून को किया है. इससे पहले परिषद का कार्यालय मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के हिस्से में ही था.
यह भी पढ़ें: राममंदिर के लिए विदेशी भक्त भी कर सकेंगे दान, अभी दान पात्र से ही हर महीने मिल रहे 60-70 लाख रुपये
कार्यालय बनाने में आया 9 करोड़ का खर्च
नए कार्यालय के निर्माण में करीब 9 करोड़ का खर्च आया है. जो सबसे खास बात है कि इस कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी एक केबिन बनाया गया है. जहां बैठ कर वह ब्रज के विकास कार्यों को समीक्षा करेंगे. उद्घाटन के फौरन बाद ही मुख्यमंत्री ब्रज तीर्थ विकास परिषद बोर्ड की पहली बैठक भी कार्यालय में नए बने मीटिंग हॉल में की.