जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार (4 मई) को हुए भारतीय सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, रक्षा बल ने ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर के संचालन को रोक दिया है. गौरतलब है, भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टरों से जुड़ी दो दुर्घटनाओं के बाद एक महीने से अधिक समय तक हेलिकॉप्टरों को मैदान में उतारा गया था.
मालूम हो जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार (4 मई) को भारतीय सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर एक दुर्घटना का शिकार हो गया था. इस दौरान हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे. विमान में दो पायलट और एक टेक्नीशियन थे. तीनों को कुछ चोटें आई थी जिसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान एक जवान की जान चली गई. इसी को मद्देनजर रखते हुए रक्षा बल ने ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर के संचालन पर रोक लगाने का फैसला लिया है.