प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का आज यानी रविवार को 100वां एपिसोड पूरा हुआ। इस मौके पर पीएम ने कहा कि हम इसमें पॉजिटिविटी को सेलिब्रेट करते हैं। हम इसमें लोगों की भागीदारी को भी सेलिब्रेट करते हैं। कई बार यकीन नहीं होता कि ‘मन की बात’ को इतने महीने और इतने साल गुजर गए। हर एपिसोड अपने-आप में खास रहा।
खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने अपने श्रोताओं के आगे 9 साल पुराना अपना एक किस्सा साझा किया है। उन्होंने उस किस्से को बयां किया, जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वो खुद ‘मन की बात’ से लोगों को जोड़ सके या खुद लोगों से जुड़ सके। आइए जानते हैं पीएम मोदी का वो किस्सा….
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किस उद्देश्य के लिए छोड़ा था घर-परिवार, मन की बात के 100वें एपिसोड में बताया
पीएम मोदी ने बताया कि जब वो गुजरात के सीएम थे तो वहां सामान्य जन से मिलना-जुलना स्वाभाविक रूप से हो ही जाता था। लेकिन साल 2014 में दिल्ली आने के बाद उन्होंने पाया कि यहां का जीवन बहुत अलग है। शुरुआती दिनों में कुछ अलग महसूस करते थे। उन्हें कुछ खाली-खाली महसूस होता था। इस दौरान ‘मन की बात’ ने उनकी इस चुनौती का समाधान किया। सामान्य मानवी से जुड़ने का रास्ता दिखाया।