विमानों में बदसलूकी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी तरह का एक और मामला सोमवार को भी सामने आया, जहां लंदन जा रहे विमान में एक यात्री ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद उसको वापस दिल्ली बुलाना पड़ा।
जानकरी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से लंदन जा रही थी, जैसे ही विमान ने उड़ान भरी एक यात्री ने हंगामा शुरू कर दिया। उसने केबिन क्रू के दो सदस्यों को टक्कर भी मारी, जिस वजह से पायलट ने विमान को वापस दिल्ली में लैंड करवाया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट ने सोमवार सुबह 6.35 पर दिल्ली से उड़ान भरी थी। कुछ ही देर में उसका विवाद हो गया। जिस पर विमान को वापस दिल्ली आना पड़ा। एयरलाइन्स की ओर से एयरपोर्ट पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है।
ये है कंपनी का आधिकारिक बयान
एयर इंडिया ने बयान जारी करते हुए कहा कि 10 अप्रैल को एआई 111 ने दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। बीच रास्ते में एक यात्री का व्यवहार हिंसक हो गया। क्रू की ओर से उसके लगातार चेतावनी दी जा रही थी, लेकिन वो शांत नहीं हुआ। उसने दो सदस्यों को धक्का भी दिया। जिस वजह से विमान को वापस दिल्ली बुलाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: शरद पवार का विपक्ष को एक और झटका, कहा- पीएम मोदी की डिग्री कोई मुद्दा नहीं
एयरलाइन्स ने आगे कहा कि यात्री को एयरपोर्ट पुलिस को हैंडओवर कर दिया गया। एयर इंडिया में सभी की सुरक्षा और सम्मान हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम प्रभावित चालक दल के सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। इसे दोपहर के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया है।