ओवैसी, बोले- ”भाजपा नेता हथियार रखने को उकसा रहे, लेकिन सरकार…”

बीआरएस नेता के कविता से ईडी की पूछताछ को लेकर ओवैसी ने भाजपा पर हमला बोला है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनके परिवार को केंद्र की मोदी सरकार निशाना बना रही है। बता दें कि केसीआर की बेटी के कविता से दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहा है।

भाजपा नेताओं की आलोचना

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि तेलंगाना का समावेशी विकास करने के चलते केसीआर को निशाना बनाया जा रहा है। ओवैसी ने ट्वीट किया, “बीजेपी सांसदों ने मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से घर में हथियार रखने को कहा है। लेकिन मोदी सरकार तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनके परिवार को निशाना बनाने में व्यस्त है।”

यह भी पढ़ें: रमजान पर सऊदी सरकार के इस फैसले से भड़के बरेली के मौलाना

अरुण रामचंद्र पिल्लई से कविता का होगा आमना-सामना

ओवैसी की यह टिप्पणी दिल्ली शराब नीति मामले में केसीआर की बेटी के कविता से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ से पहले आई है। सूत्रों के मुताबिक, कविता को हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई के साथ आमने-सामने बिठाया जाएगा, जिन्हें सोमवार रात शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था।