कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वायनाड से सांसद राहुल गांधी सोमवार को उस आदिवासी व्यक्ति के घर गए, जो हाल में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के पास मृत पाया गया था। गांधी ने मृतक विश्वनाथन के भीड़ के हमले का शिकार होने का आरोप लगाते हुए इस घटना की व्यापक जांच की मांग की। विश्वनाथन (46) गत 11 फरवरी को कोझिकोड में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास फंदे से लटका मिला था। उसकी पत्नी को प्रसव के लिए इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राहुल रविवार रात कोझिकोड पहुंचे और आज सुबह पार्टी नेताओं के साथ वायनाड जिले में विश्वनाथन के घर गए। परिवार को आदिवासी व्यक्ति की मौत के पीछे साजिश की आशंका है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि गांधी अपने दिन भर के दौरे के बाद कन्नूर से नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। गांधी ने परावयल कॉलोनी में विश्वनाथन के परिवार के साथ कुछ समय बिताया, उनकी व्यथा और शिकायतें सुनीं तथा उन्हें सांत्वना दी।
उन्होंने अपने ‘राहुल गांधी-वायनाड’ ट्विटर हैंडल से मलयालम में किये गये एक ट्वीट में कहा, ‘‘विश्वनाथन के परिवार को न्याय मिलना चाहिए।’’ इससे पहले, विश्वनाथन के रिश्तेदारों ने दावा किया था कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है और उनके शव पर चोट के निशान थे। उन्होंने दावा किया कि विश्वनाथन पर भीड़ ने चोरी का आरोप लगाते हुए हमला किया था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम घटना के सिलसिले में साक्ष्य जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर रहे हैं।’’
अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा जारी रखते हुए राहुल ने बाद में कैथांगु परियोजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। यह परियोजना आवास के अत्यधिक जरूरतमंदों के लिए शुरू की गई है। वह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में भी शामिल हुए। राहुल ने अपने फेसबुक पेज पर किये गये एक पोस्ट में कहा, ‘‘डेढ़ साल पहले, हमने आवास के अत्यधिक जरूरतमंदों के लिए एक अभियान शुरू किया था। आज, हम ऐसे 25 लाभार्थियों को आवास सौंप रहे हैं, जिनका जीवन प्रतिकूल परिस्थितियों में बीता है।’’
बाद में मीनानगड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने वायनाड के लोगों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने 25 परिवारों के लिए घर बनाने और उनके सपने को पूरा करने में मदद की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि वायनाड के लोग इस परियोजना में हमारी मदद करें और आश्रय के लिए संघर्ष कर रहे लोगों और लाभार्थियों को अधिक से अधिक घर देने में हमारी मदद करें। हम जानते हैं कि आपने पिछले कुछ वर्षों से संघर्ष किया और हम यह भी समझते हैं कि आपको आश्रय देने से आपकी समस्याएं हल नहीं होने वाली हैं।’’
कांग्रेस नेता ने हाल में वायनाड में एक बाघ द्वारा मारे गए व्यक्ति के परिवार से भी मुलाकात की। कन्याकुमारी से कश्मीर तक, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद राहुल की अपने निर्वाचन क्षेत्र की यह पहली यात्रा है। राहुल का रविवार को कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया था।