प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए सरकार की उपलब्धि गिनाने के साथ-साथ विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) और इंदिरा गांधी (Indiara Gandhi) का भी जिक्र किया.
गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने किसी अखबार में पढ़ा था, हाालंकि मैंने इसे वेरिफाई नहीं किया. अखबार की वह रिपोर्ट कह रही थी कि देश में करीब 600 योजनाएं सिर्फ गांधी-नेहरू परिवार के नाम पर है. पीएम ने कहा कि किसी कार्यक्रम में अगर नेहरू जी के नाम का उल्लेख नहीं हुआ था कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं… उनका लहू एकदम गरम हो जाता है कि नेहरू जी का नाम क्यों नहीं लिया गया?
पीएम मोदी ने कहा कि बहुत आश्चर्य होता है कि चलो भाई हमसे कभी छूट जाता होगा नेहरू जी का नाम… तो इसे हम ठीक भी कर लेंगे, क्योंकि वह देश के पहले प्रधानमंत्री थे. लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है? नेहरू सरनेम रखने से क्या शर्मिंदगी है? इतना बड़ा महान व्यक्ति आपको मंजूर नहीं, परिवार को मंजूर नहीं और हमारा हिसाब मांगते रहते हो…पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को समझना होगा कि ये सदियों पुराना देश सामान्य मानवीय के पसीनों और पुरुषार्थ से बना देश है…जन-जन की पीढ़ियों की परंपरा से बना देश है. यह देश किसी परिवार की जागीर नहीं है.