कुश्ती संघ (Wrestling) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण (Brij Bhushan Sharan Singh) ने खुद पर लगे आरोपों के खिलाफ एक नया बयान जारी किया है। सिंह ने कहा, ‘मेरे या मुझसे सम्बद्ध किसी अधिकृत व्यक्ति द्वारा दिल्ली सरकार, धरना देने वाले पहलवानों और न्यूज़ चैनलों के विरुद्ध कोई याचिका प्रस्तुत नहीं की गई है मैंने किसी अधिवक्ता, लॉ एजेंसी या प्रतिनिधि को किसी न्यायालय में याचिका प्रस्तुत करने की अनुमति या अधिकार प्रदान नहीं किया है।’

जारी किया ये बयान
उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘मेरे दिल्ली आवास का पता दिखाकर विक्की के नाम से जो याचिका प्रस्तुत करने की खबर न्यूज़ चैनल पर दिखाई जा रही है उस खबर का मै खंडन करता हूँ। मैने किसी अधिवक्ता,लॉ एजेंसी और प्रतिनिधि को किसी न्यायालय में याचिका प्रस्तुत की अनुमति या अधिकार प्रदान नहीं किया है। कृपया मीडिया के साथी अपुष्ट और अप्रमाणिक खबरे बैगर मुझसे पुष्ट किये प्रसारित न करने का कष्ट करे।’ इससे पहले कहा जा रहा था कि बृजभूषण सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट (High Court) का रुख करते हुए याचिका दायर की है और दावा किया गया था कि उन्हंने इस्तीफा देने के लिए जबरन वसूली के तहत कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने के लिए विनेश फोगट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: यूपी के मुख्यमंत्री योगी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानें क्या था मामला
समर्थकों से अनुरोध
इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने शुभचिंतकों और समर्थकों से गैरवाजिब टिप्पणियों से दूर रहने का ‘अनुरोध’ किया था। सिंह ने अपने हैंडल से किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘अनुरोध, सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक स्लोगन, ग्राफ़िक्स, हैशटैग की जानकारी मिली है। ऐसा कुछ भी जिससे किसी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, सम्प्रदाय या जाति-धर्म की गरिमा को नुकसान पहुंचे, उसके प्रति मेरी असहमति है। मैं ऐसे पोस्ट और ट्रेंड्स का खंडन करता हूं। मैं दल से बड़ा नहीं हूं, मेरा समर्पण मेरी निष्ठा प्रामाणिक है। मेरे शुभचिन्तक और समर्थक कृपया ऐसे पोस्ट से दूर रहें, लाइक तो क्या कुछ कमेंट भी न करें।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine